वरिष्ठ रचनाकार रमेश शर्मा द्वारा स्थापित ‘छन्द सुरसरि फेसबुक समूह द्वारा प्रकाशित ग्रन्थ ‘सुरसरि के स्वर’ समूह के रचनाशील सदस्यों द्वारा रचित छंदों का संकलन है। प्रतिष्ठित कवयित्री अनामिका सिंह इस संकलन की सम्पादिका हैं। ग्रन्थ में चयनित रचनाकारों के नाम हैं- अंशु विनोद गुप्ता, अशोक महिश्वरे, अशोक कुमार रक्ताले, डॉ. – ब्रजेश कुमार शर्मा, डॉ. मधुर बिहारी गोस्वामी, पुष्पा मेहरा, रामनारायण मीणा, रमेश शर्मा, शालिनी अग्रवाल, संध्या श्रीवास्तव, सत्यनारायण सिंह, उर्वर्शी कर्णवाल वैशाली चतुर्वेदी, हरिओम श्रीवास्तव एवं अनामिका सिंह
RAMESH SHARMA –
छंदो का लाजवाब संकलन