परमजीत कौर ‘रीत’ द्वारा अनुवादित
पंजाबी भाषा का साहित्य बहुत पुराना है तथा पंजाबी भाषा में बाल साहित्य का एक समृद्ध संसार है। पंजाबी भाषा में बाल कविता, बाल कहानियाँ, बाल एकांकी, बाल नाटक, गुरुओं की जीवनियाँ और उनकी शिक्षाएँ, अन्य महापुरुषों की जीवनियाँ सहित अनेक विधाओं में बाल साहित्य का विपुल सृजन हुआ है ।
जहाँ तक बाल कहानियों की बात है, पंजाब में प्रारंभ से ही एक कथा परम्परा रही है। पंजाबी भाषा में वयस्क व्यक्तियों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी विपुल मात्रा में कहानियाँ लिखी गयी हैं। बच्चों को बाल कहानियाँ बहुत अच्छी लगती हैं। जीवन और जीवन की सच्चाई को समझाने के लिए कहानी से सरल और उत्तम उपाय कुछ नहीं है। कहानियाँ बच्चों को घर-परिवार और समाज के बारे में बहुत कुछ सिखाती हैं।
इस संकलन की पंजाबी बाल कहानियों का हिन्दी अनुवाद परमजीत कौर ‘रीत’ ने किया है। परमजीत कौर ‘रीत’ शिक्षिका हैं तथा पंजाबी एवं हिन्दी भाषा की श्रेष्ठ साहित्यकार हैं। परमजीत कौर ‘रीत’ प्रथम महिला साहित्यकार हैं, जिन्होंने कुण्डलिया सतसई का सृजन किया है। परमजीत कौर ‘रीत’ की रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। इनकी रचनाएँ अनेक उत्कृष्ट संकलनों में सम्मिलित की गयी हैं।
Reviews
There are no reviews yet.