मानवीय संवेदनाओं का स्पन्दन है मधु रानी लाल के दोहों में। भाषा-संस्कार और सघन भावों का गुम्फन मधु रानी लाल की अपनी खास पहचान है। जीवन के सभी पक्षों को इन्होंने अपने दोहों में बखूबी शामिल करने के क्रम में कथ्य-शिल्प व कलापक्ष का जो कौशल दिखलाया वह हृदय को बरबस अपनी ओर खींच लेता है।
Ram Niwas Prasad –
Best book
Ram Niwas Prasad (verified owner) –
Best books