रूबी भूषण की कविता की एक ख़ास बात यह भी है कि इनकी कविता अपने समय से संवाद की कविता है। इसका अर्थ यह हुआ कि रूबी भूषण बस कविता लिखकर संतुष्ट नहीं हो जातीं, बल्कि अपने समय में हो रही चूक को लेकर, संवाद भी करती हैं। इस कारण से, मेरी नज़र में, रूबी भूषण की कविता ऐसी कविता है, जो समकालीन कविता से संवाद को विस्तार भी देती है। इनकी कविता को समझने का एक तरीक़ा यह भी है कि आप इन कविताओं को पढ़ते हैं, तो आपको लगता रहता है कि आपका कोई अपना आकर आपके दरवाज़े की साँकल बजा रहा है।
Reviews
There are no reviews yet.